मैनपुरी, नवम्बर 11 -- जिला अस्पताल परिसर की डगर दिनोंदिन मुश्किल बनती जा रही है। अस्पताल परिसर में बने इंटरलॉकिंग मार्ग कई जगह उखड़ा पड़ा है। जिससे रोजाना अस्पताल आने वाले हजारों मरीजों, तीमारदारों, कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो यहां वाहन भी खराब होकर खड़े हो गए। एंबुलेंस को निकलने में मुश्किल होती है। महीनों से पड़े इस मार्ग को बनवाने की अब तक सुध नहीं ली गई है। महाराजा तेज सिंह जिला चिकित्सालय परिसर में इंटरलॉकिंग मार्ग हैं। ये इंटरलॉकिंग मार्ग महीनों से उखड़े पड़े हैं। जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला अस्पताल के मैन गेट पर घुसते ही महिला अस्पताल की ओर जाने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग तो सबसे अधिक उखड़ा पड़ा है। इस मार्ग पर तो कई बार बाइक सवार मरीज ...