शामली, जुलाई 22 -- जिला अस्पताल में चार दिन पहले पैथोलाजी की फुल्ली ऑटो बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर मशीन जांच मशीन में टेक्निकल खराबी होने से मरीजों जांच नही हो पा रही है। जांच शूरू होने में अभी भी 8 से 10 दिन का समय लग सकता है। मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। चार दिन पहले शुक्रवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में फुल्ली ऑटो बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर मशीन टेक्निकल कारणों से बंद हो गई थी। जिस कारण चार दिनों से जिला अस्पताल पहुच रहें मरीजों की हृदय, लीवर और फेफडें आदि की जांच नही हो पा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन टीक होने में आभी भी आठ से दस दिन का समय लगा सकता है। बता दे कि जिला अस्पताल की ओपीडी में बैठे चिकित्सको द्वारा करीब 200 से अधिक मरीजों को रोजाना हृदय लीवर और फेफडें आदि संम्बन्धि जांच करा...