मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला अभिलेखागार निर्माण की प्रक्रिया अब अंतिम दौड़ में पहुंच गयी है। भवन निर्माण विभाग ने इसे लेकर गुरुवार को टेक्निकल बीड की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके लिए जिले के ही दो निर्माण कंपनी को चयनित किया गया है। दोनों ने सभी दस्तावेजिक प्रक्रिया को पूरा किया है। अब फाइनेंशियल बीड के खुलने पर निर्माण कंपनी के अभिलेखागार के नये अत्याधुनिक दो मंजिला भवन के लिए निर्माण कंपनी का चयन किया जाएगा। जिला परिवहन कार्यालय के पास स्थित जिला अभिलेखागार अत्यधिक जर्जर और पुराना हो चुका है। इसमें रखा गया अभिलेख भवन के खराब स्थिति में होने के कारण खराब हो रहे हैं। इसके आलोक में डीएम ने इसके नये भवन निर्माण को लेकर भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा था। इसका निर्माण 3.40 करोड़ की राशि से नौ माह में पूरा करने क...