भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम शैलेश कुमार ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक विभागीय अधिकारियों संग ली। इसमें परिषदीय स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में चाहरदीवारी, टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय और विशेष रूप से छात्रों के लिए फर्नीचर मुहैया कराया जाए। समस्त बीईओ के साथ समन्वय स्थापित कर कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाया जाए। बीएसए विकास चौधरी को निर्देशित किए कि विद्यालयों में साफ सफाई, स्वच्छता और वालपेंटिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। सीडीओ ने कस्तूरबा गा...