जमशेदपुर, मई 3 -- जिला अनुकंपा समिति ने दिवंगत छह कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा आधारित नौकरी पर शुक्रवार को मुहर लगा दी। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता वाली समिति की उनके कार्यालय में आयोजित बैठक में कुल 14 मामलों को समिति के विचारार्थ रखा गया था। उनमें से छह आवेदकों के कागजात ही सभी मानकों पर खरे उतरे। जिला स्थापना सह अनुंकपा समिति सदस्यों ने क्रमवार आवेदकों के द्वारा किए गए आवेदन के आलोक में अभिभावक के मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी, एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। तत्पश्चात छह आवेदकों की नियुक्ति पर सहमति प्रदान की गई। शेष आवेदकों को आवश्यक त्रुटि सुधार एवं कागजात जमा कराने हेतु सूचित करने का निर्देश दिया गया। जिन चार आश्रितों को वर्ग-3 में नियुक्ति की सहमति दी गई, उनमें भ...