जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जमशेदपुर। जिला अनुकंपा समिति की बैठक आज होने वाली है। बैठक में सेवा के दौरान कई दिवंगत कर्मचारियों के निधन की वजह से उनकी पत्नी या बेटा-बेटी के आवेदन पर विचार किया जाएगा। इंटर या ग्रेजुएट होने पर उनकी हाल में ली गई कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट की रिपोर्ट देखी जाएगी। वह संतोषजनक होने और शैक्षणिक प्रमाणपत्र दुरुस्त होने पर उनके आवेदन का अनुमोदन समिति कर देगी, और उन्हें तृतीय श्रेणी में नियुक्ति दे दी जाएगी। मैट्रिक व इससे कम योग्यता होने तथा टाइपिंग टेस्ट पास नहीं करने पर उन्हें चतुर्थवर्गीय पद से संतोष करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...