रामपुर, दिसम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खमरिया निवासी हरदयाल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए सत्ता दल की सहयोगी पार्टी के जिला अध्यक्ष और उनके साथियों पर भूमि विवाद के चलते रंगदारी और झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा कि ग्राम नवदिया में भूदान की जमीन को लेकर जिला अध्यक्ष ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों प्रस्तुत कर आपसी साठगांठ कर जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। लिखा कि पूर्व में उन्होंने जमीन में नामांतरण बाद दायर किया था जिसमें तहसीलदार द्वारा आदेश पारित कर दिया गया है। उसके बावजूद भी जिला अध्यक्ष और उसके साथी आए दिन संगठित होकर आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी, कूटरचना, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों का उपयोग, 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग, आप...