गढ़वा, फरवरी 26 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ का 4 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को पहले दिन 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह, सतीश कुमार मिश्रा और परवेज शाहिद ने नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की है। नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में अध्यक्ष पद के लिए भृगु नाथ चौबे और गौतम कृष्ण सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सच्चिदानंद शुक्ला और देवेन्द्र प्रजापति, महासचिव पद के लिए मृत्युंजय तिवारी, शशिमणि पांडेय और जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए अवध किशोर चौबे और गरीबुल्लाह अंसारी, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए पंचम कुमार सिंह और रवि शंकर प्रसाद, संयुक्त सचिव पद वन के लिए ओम प्रकाश चौबे और देवदत चौबे के अलावा संयुक्त सचिव पद दो के लिए प्रवी...