मधुबनी, जुलाई 15 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रसाद राय ने चुनाव के विभिन्न तिथियों का ऐलान करते हुए कहा कि संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव कार्यकारिणी सदस्य, वरीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अंकेक्षक पद के लिए मंगलवार 15 जुलाई से नामांकन पत्र लिया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए 17 जुलाई तक लोग नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 18 जुलाई को मतपत्र की समीक्षा की जाएगी। उसी दिन नाम वापस लिया जा सकता है। 19 जुलाई को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद उसी दिन संध्या पांच बजे के बाद मतगणना का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लि...