बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : 90 फीसदी हुआ मतदान 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में हुआ बंद मतों की आज होगी गणना, देर शाम तक आएगा परिणाम फोटो : वकील : जिला अधिवक्ता संघ भवन में बने बूथ पर शनिवार को मतदान देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते वोटर। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिलाअधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 90 फीसदी मतदाता अधिवक्ताओं ने मत डाला। मतों की गिनती रविवार को होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित होंगे। इसके साथ ही सात पदों पर 15 के चुनाव के लिए 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। चुनाव प्रभारी सुभाष चंद्र तिवारी ने बताया कि सभी एक हजार 19 मतदाताओं में से 917 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। बूथों पर मतदान में किसी तरह की ...