प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी शीतला प्रसाद मिश्र, दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रमोद सिंह नीरज ने बताया कि नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल 32 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को अध्यक्ष पद पर एक उमाशंकर तिवारी, मंत्री पद पर दो श्यामधर मिश्र 'चन्दन' व जितेन्द्र सिंह जीतू यादव, उपाध्यक्ष पद पर तीन, महिला उपाध्यक्ष पद पर एक, संयुक्त मंत्री पद पर चार, कोषाध्यक्ष पद पर तीन, लाइब्रेरियन पद पर दो, ऑडिटर पद पर एक तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल पंद्रह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक संघ कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। नांमांकन प्रक्रिया के दौरान उप चुनाव अ...