प्रयागराज, मार्च 6 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के चुनाव में कुल 130 नामांकन हुए हैं। चुनाव अधिकारी शीतला प्रसाद मिश्र, दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रमोद सिंह नीरज ने बताया कि गुरुवार को नामांकन के तीसरे व अन्तिम दिन विभिन्न पदों पर कुल 44 नामांकन पत्र जमा किए गए। अंतिम दिन हुए नामांकन में अध्यक्ष पद पर छह कोशलेश कुमार सिंह, राकेश कुमार दुबे, राकेश कुमार तिवारी, अरुण कुमार पांडेय, कृष्ण चन्द्र मिश्र 'बऊ' एवं कृष्ण बिहारी तिवारी ने दावेदारी पेश की। इसी क्रम में मंत्री पद पर नौ लोगों ने पर्चे भरे जिनमें ऋषि शंकर द्विवेदी, अरुण प्रकाश उपाध्याय, आलोक शुक्ला, कमलेश्वर प्रसाद तिवारी, रत्नेश कुमार शुक्ल, विनय कुमार सिंह, राहुल शुक्ला, बृजेश कुमार ओझा, ललित ओझा शामिल रहे। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर तीन, महिला उपाध्यक्ष पद पर...