गिरडीह, नवम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के कुल 16 पदों के लिए 43 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी। हालांकि नामांकन का पर्चा दाखिल करनेवाले किसी पद के कोई भी अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। बुधवार को चुनाव समिति द्वारा विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी। मतदान में अब महज 10 दिन शेष रह गये हैं। ऐसे में बुधवार से जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेज हो जायेगा। यूं तो चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे विभिन्न पदों के प्रत्याशी चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी डोर-टू-डोर अपना चुनावी प्रचार अभियान च...