गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। 6 दिसंबर को 816 मतदाता 16 पदों के लिए 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष व कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर स्टेट बार काउंसिल द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर बोकारो के अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और धनबाद के अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद गिरिडीह पहुंच चुके हैं। वहीं आरओ के रूप में नियुक्त गिरिडीह के अधिवक्ता महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह के द्वारा मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान अधिवक्ता संघ भवन में सभी पद के लिए अलग-अलग टेबल बॉक्स बनाए गए हैं। जहां मतदाता गुप्त तरीके से मतदान कर सकते हैं। दूसरी तरफ मतदान को लेकर विभिन्न पद के प्रत्याशी अंतिम दिन प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। व...