भभुआ, फरवरी 7 -- संघ के छह सदस्यों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया गया बैठक में संघ भवन परिसर के विकास पर सदस्यों ने किया विचार-विमर्श (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को पुस्तकालय भवन में हुई। बैठक में जनवरी माह 2025 के आय-व्यय की विवरणी प्रस्तुत की गई, जिसपर संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। अधिवक्ताओं के उपचार पर भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे एवं संचालन महासचिव मंटू पाण्डेय ने किया। महासचिव ने बताया कि जनवरी माह 2025 के आय-व्यय पर विचार-विमर्श करते हुए इलाज के लिए अधिवक्ता काशीनाथ पांडेय, रमन जी पांडेय, गुलाब चंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, महेंद्र शर्मा के आवेदन पर उन्हें आर्थिक सहयोग दिया गया। संघ के विकास से संबंधि...