कटिहार, जून 22 -- कटिहार, विधि संवाददाता जिला अधिवक्ता संघ के अहम अध्यक्ष एवं सचिव सहित तीस पदों के लिए शनिवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार बूथों पर मतदान की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। शनिवार को प्रातः 9 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य चुनाव अधिकारी विन्देश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने सहयोगियों मतदान का कार्य जारी किया जो संध्या 5 बजे सम्पन्न हो गई। इस दौरान संघ भवन स्थित प्रशाल में चार बूथों का गठन कर मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए थे। जहां मतदाता सूची के मुताबिक निर्धारित बूथों पर मतदाताओं ने अपना मतदान किया। मुख्य चुनाव अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि संघ के 996 मतदाताओं में से 908 मतदाताओं ने गठित चार बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा मतदान के पश्चात प्रत्याशियों के ...