लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव का विगुल बज गया है। संघ की 14 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करने के लिए 17 जनवरी को मतदान कराया जायेगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलाकान्त दीक्षित ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि तीन जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। उसके बाद पांच जनवरी से सात जनवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र संघ कार्यालय में दाखिल कर सकेंगे। 8 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच और प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 9 जनवरी को इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उसके बाद 17 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से सायं साढ़े चार बजे तक मतदान कराया जायेगा। मतदान के अगले दिन 19 ज...