गढ़वा, मार्च 3 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव मंगलवार को होगा। चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। विभिन्न पदों के प्रत्याशी मतदाता अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। मालूम होकि जिला अधिवक्ता संघ के 12 पदों के लिए कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से मिलकर अपने एजेंडे से अवगत करा रहे हैं। संघ परिसर में चुनाव को लेकर खूब गहमा-गहमी रही। उधर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे गौतम कृष्ण सिन्हा हैट्रिक लगाने के जुगत में हैं। उनका सीधा मुकाबला पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ चौबे से है। वहीं महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे निवर्तमान महासचिव मृत्युंजय तिवारी चुनाव मैदान में हैं। उनका परेश कुमार तिवारी के अलावा शशिमणि पांडेय और जितेंद्र कुमार से मुकाबला है। महासचिव...