मधुबनी, जून 27 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी की कमेटी भंग हो गई। गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ परिसर में जनरल बॉडी की हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। कमेटी भंग होने के साथ ही चुनाव का शंखनाद हो गया। शांति एवं निष्पक्ष रूप से जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराने के लिए सीनियर अधिवक्ता सुधीर प्रसाद राय निर्वाचन अधिकारी घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की तिथियों का ऐलान कर सकते हैं। वकीलों के सामान्य बैठक में ही अलग से तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्य अयोध्या झा एवं शिव शंकर मंडल मतदाता सूची के संरक्षण संबंधी काम को अंतिम रूप देंगे। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित ज...