गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को पुस्तकालय भवन में हुई। जिसमें एल्डर्स कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को कराया जाना तय हुआ था। जिसे निरस्त करते हुए एल्डर्स कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि अब जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव 2 जून को कराया जाएगा। यह जानकारी एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि अब 13,14 व 15 मई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक एसोसिएशन के सभागार में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 16 मई को नामांकन पत्रों की जांच व वापसी की प्रक्रिया होगी। मतदान 2 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एसोसिएशन सभागार में होगा। मतगणना भी 2 जून को शाम 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक होगी।...