लखनऊ, दिसम्बर 5 -- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार से जनपद न्यायालयों में अग्नि शमन यंत्रों के लिए अगली तिथि तक निधि के आवंटन का प्रयास करें। मामले की अगली सुनवायी 7 जनवरी 2026 को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति इंद्रजीत शुक्ला की खंडपीठ ने सुनील कुमार द्विवेदी की ओर से वर्ष 2011 में दाखिल एक जनहित याचिका पर दिया है। पूर्व की सुनवायी पर न्यायालय ने अग्नि शमन यंत्रों के लगाएं जाने के सम्बंध में विस्तृत जवाब न आने पर नाखुशी भी जाहिर की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...