नई दिल्ली, मई 24 -- - बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने केंद्रीय कानून मंत्री से मुलाकात कर सौंपा पत्र नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी की सभी जिला अदालतों की बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री को पत्र सौंपकर दिल्ली की जिला अदालतों की वित्तीय सीमा को मौजूदा दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर कम से कम 20 करोड़ रुपये करने की मांग की है। समिति ने कहा है कि महंगाई और लेनदेन के मूल्य में वृद्धि को देखते हुए यह कदम आवश्यक हो गया है। समिति अध्यक्ष नागेंद्र कुमार, प्रवक्ता नीरज और न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से दिल्ली उच्च न्यायालय अधिनियम में संशोधन कर यह सीमा बढ़ाने की मांग की। तरुण राणा ने बताया कि मंत्री न...