छपरा, दिसम्बर 26 -- प्राचार्यों को कार्य प्रगति रिपोर्ट के साथ रहना होगा उपस्थित छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा को लेकर डीईओ ने 29 दिसंबर को अहम बैठक बुलाई है। बिहार सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार आगामी 29 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे जिला अतिथि गृह के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा-सह-अध्यक्ष द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।मांझी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे बैठक में स्वयं उपस्थित हों। साथ ही विद्यालय में पूर्व में कराए गए विका...