कोडरमा, दिसम्बर 2 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सीएच प्लस टू हाईस्कूल मैदान में आयोजित 11वीं कोडरमा जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 18 स्कूलों की 35 टीमें अंडर-15 (बालक/बालिका) व अंडर-17 (बालक/बालिका) वर्ग में हिस्सा ले रही हैं। खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि व कबड्डी संघ के पदाधकारियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी और फाइनल मुकाबले अभी होने बाकी हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों, खेल संगठनों और सामाजिक संस्थाओं से कई लोग विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसमें सुरेश झांझरिया, पप्पू सोनी, विकास सोनी, संगीता शर्मा, प्रमोद कुमार, बिरेन्द्र यादव, संतोश सिन्हा, सुनीता...