भभुआ, दिसम्बर 28 -- युवा पेज की खबर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग का कैमूर सीए ने विजन को 11 रन से हराया आभास तिवारी के हरफनमौला प्रदर्शन से कैमूर क्रिकेट एकेडमी की जीत नितिश पटेल स्मृति लीग में सोमवार को खेले जाएंगे दो अहम मुकाबले भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं द मॉडर्न स्कूल के प्रायोजन में चल रहे क्रिकेटर नितिश पटेल स्मृति कैमूर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग का शुभारंभ बेहद रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। लीग का पहला मैच विजन क्रिकेट एकेडमी और कैमूर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें कैमूर सीए ने कड़े संघर्ष में विजन क्रिकेट एकेडमी को 11 रन से पराजित कर जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए। टीम की ओर से भव्य तिवारी ने 21 रन की उपयोगी पारी...