आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- गम्हरिया। विगत दो से 12 दिसंबर तक आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया के तीन छात्रों का चयन सरायकेला-खरसावां जिला अंडर- 14 क्रिकेट टीम में हुआ है। जिला टीम के लिए चयनित छात्रों में अंश कुमार (कप्तान), हर्षित कुमार सिंह और अभिजीत प्रधान शामिल हैं। इसके अलावा शौर्य बर्धन, जितेश सिंह नागर और गौरव कुमार महतो का चयन भी किया गया है। इन सभी बच्चों को कोच आशा दास ने प्रशिक्षण दिया। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले इन सभी बच्चों ने कम संसाधन उपलब्ध रहने के बावजूद अपनी मेहनत और प्रतिभा से जिला टीम में अपना स्थान पक्का किया। कोच आशा दास ने बताया कि इन्हें और सुविधा मिले तो वे भविष्य में जिला ही नहीं पूरे झारखंड और देश का नाम भी रोशन करेंगे। जिला टीम में चयनित होने पर इन बच्चों को प्राचार्य सुनील कुमार झा,...