पटना, अप्रैल 7 -- पटना, कार्यालय संवाददाता। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में मंगलवार और बुधवार को राज्यस्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेला में जिलास्तर पर चयनित होने वाले 315 शिक्षक शामिल होंगे। इन शिक्षकों ने बच्चों को रोचक और प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए जो भी शिक्षण सामग्री बनाई है उसे प्रदर्शित करेंगे। इस टीएलएम मेला के लिए पहले संकुल, फिर प्रखंड और फिर जिलास्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हुई थीं। जिला स्तर पर विभिन्न विषयों में यह शिक्षक चुने गए थे। राज्यस्तर पर होने वाल इस मेले में हिन्दी विषय के 62, अंग्रेजी के 61, उर्दू के 38, गणित के 80 और पर्यावरण विज्ञान के 74 स्वनिर्मित शिक्षण सामग्री को प्रदर्शित करेंगे। मॉडल, पोस्टर, डायग्राम के रूप में शिक्षकों ने तैयार की सामग्री जोड़, घ...