कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग, कोडरमा द्वारा माध्यमिक (कक्षा 10) एवं इंटरमीडिएट (विज्ञान संकाय) स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित जिला स्तरीय विशेष आकलन परीक्षा (सत्र 2025-26) का परिणाम जारी किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अविनाश राम सहित विभिन्न उच्च विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में उप विकास आयुक्त जैन ने परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की सराहना की, वहीं कमज़ोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों को सुधार हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विषयवार तैयारी पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन...