फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। ब्लॉक स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। अब ये चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाना था। कार्यक्रम का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रोग्राम ऑफिसर ज्योति अरोड़ा, शीतल तथा जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण शर्मा की देखरेख में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अंशु सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना की। ये विद्यार्थी रहे विजेता सतत कृषि विषय पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय क...