बेगुसराय, जनवरी 29 -- बखरी, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मंच देने के साथ ही देश में खेले जाने वाले सभी खेलों के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करके जमीनी स्तर पर भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का सार्थक प्रयास अभाविप कर रही है। उक्त बातें अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्या ने बखरी में आयोजित जिला स्तरीय लगोरी प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कही। बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी कविता कुसुम, आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, पूर्व नगर मंत्री अनुभव आनंद द्वारा लगोरी ब्रेक कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इससे पूर्व प्रतियोगिता में शिकरत करने विभिन्न जिले के आए 60 खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। बेगूसराय, समस्तीपुर, बखरी एवं खगड़िया के बीच कई रोचक मुकाबले देखने को मिल...