देवघर, सितम्बर 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जसीडीह में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन डायट के प्राचार्य सह डीएसई मधुकर कुमार के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य किरण कुमारी एवं संकाय सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक दल को 6 मिनट की प्रस्तुति का समय दिया गया। प्रतियोगिता का विषय स्वस्थ बढ़ना, जेंडर समानता, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, स्वस्थ जीवनशैली, पोषण एवं स्वास्थ्य स्वच्छता को बढ़ावा देना निर्धारित था। इस संबंध में कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने बताया...