कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर में बुधवार को जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, कोडरमा की ओर से दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह मेला पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने बताया कि इस रोजगार मेले में 20 से अधिक प्रतिष्ठित नियोजक (स्थानीय एवं बाहरी कंपनियाँ) भाग ले रही हैं। मेले में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में शामिल होने के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। साथ ही प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचना होगा। इस रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के ...