बिहारशरीफ, मई 31 -- जिलास्तरीय मॉनिटरिंग सेल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा न्यायालय कर्मियों के आवास बनाने के लिए स्थल चयन का निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। प्रधान जिला जज पवन कुमार पांडेय ने न्यायालय के कार्यों में जिला प्रशासन और पुलिस के अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। जिला विधिक मॉनिटरिंग सेल की मासिक बैठक में उन्होंने न्यायालय में चल रहे स्पीडी ट्रायल के मामले में एसपी को कई निर्देश दिये। उन्होंने एसपी को स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि मामले के सभी गवाहों को तत्परता से न्यायालय में प्रस्तुत करें। प्रधान जिला जज ने न्यायालय परिसर में मुकदमा लड़ने आने वाले लोगों के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था नहीं होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जर्जर हाजत भवन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में डी...