खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिलास्तरीय चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता 20 अगस्त से होगी। जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। ऐसे चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार तक रजिस्ट्रेशन कराया गया। इधर जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने बताया कि मशाल खेल का उद्घाटन खेल भवन में 20 अगस्त की सुबह 10 बजे होगा। आगामी 20 एवं 21 अगस्त को खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता होगी। वहीं आगामी 22 अगस्त को एथलेटिक्स व वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी। जबकि 23 अगस्त को मथुरापुर खेल मैदान में फुटबाल व साईिकलिंग प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...