सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सीतामढ़ी। जिले में स्कूली बच्चों के खेल प्रतिभाओं को तरासने व उन्हें बेहतर मंच देकर ओलंपिक तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ सोमवार को जिला स्तरीय चार दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। खेल व शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित यह प्रतियोगिता 18 से 21 अगस्त तक डुमरा स्थित परित्यक्त हवाई अड्डा मैदान में आयोजित की जा रही है। पहले दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मशाल खेल ध्वज फहराकर किया। वहीं डीएम व एसपी ने मशाल गुबाड़े को आकाश में छोड़ा। प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी। इससे पहले छात्राओं के स्वागत गान व प्रकृति संरक्षण का प्रतीक पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया...