गुमला, फरवरी 5 -- गुमला प्रतिनिधि। मनरेगा सप्ताह के तहत मंगलवार को जिलास्तरीय कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता वाली इस कार्यशाला सह सम्मान समारोह में सौ दिन रोजगार करने वाले किसान-मजदूरों को सम्मानित किया गया। मौके पर डीडीसी ने किसान-मजदूरों को मनरेगा के तहत सौ दिन के रोजगार के लक्ष्य को पूरा करने व लाभान्वित होने के प्रेरित किया। और कहा कि प्रावधान के तहत आवेदन समर्पित करने वाले श्रमिकों को एक पखवाड़े के अंदर कार्य उपलब्ध कराने के प्रावधान सुनिश्चित है। उन्होनें कहा कि पलायन पर रोक व किसानों की आय वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षित रखने के संकल्प के साथ प्रशासन मनरेगा के तहत रोजगार दिवस सृजित करने व लोगों को लाभान्वित करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। उन्होनें महिलाओं को अधिक संख्या में मनरे...