पिथौरागढ़, जुलाई 30 -- पिथौरागढ़। नगर में बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से एक अगस्त से दो दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बुधवार को बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमल पुनेड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कैप्टन हर सिंह थापा के जन्म दिन के अवसर पर किया जा रहा है। पुनेड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी भार वर्ग की महिलाओं व पुरुषों के लिए आयोजित की गई है। मुकाबले टकाना स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...