धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएसपी राय की स्मृति में दो दिवसीय प्रथम कोयलांचल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन इनडोर स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में यशवर्द्धन और बालिका वर्ग में पीहू ने खिताब अपने नाम किया। चैंपियनशिप का उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहारा, डॉ एमके झा, श्रीकांत गुप्ता, जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक कमांडेंट दीपक सिंह एवं सचिव सम्राट चौधरी ने किया। परिणाम सीनियर सिंगल्स : यशवर्धन (विजेता), सुजल (उपविजेता), सीनियर डबल्स : सुजल रक्षित और उदित्य दयाल (विजेता), पिंटू किस्कू और श्रुति (उपविजेता), विमेंस सिंगल्स : पीहू सिंह (विजेता), श्रुति मिश्रा (उपविजेता), वेटरंस 35 प्लस डबल्स : डॉ धीरज और इज़हार (विजेता), विशाल गुप्ता और चेतन चौहान (उपविजेता), रवि कुम...