गुमला, नवम्बर 1 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिलास्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डीईओ कविता खलखो, एपीओ रोज मिंज और अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों की बालक-बालिका बैंड टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की टीमों के साथ जय किसान हाई स्कूल मांझाटोली, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय सिसई और सरस्वती विद्या मंदिर गुमला की टीमों ने बैंड की आकर्षक धुनों पर अनुशासित मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी।बालक वर्ग में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय सिसई की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, ज...