मधुबनी, दिसम्बर 7 -- मधुबनी। बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 8 दिसम्बर को रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीबछ चौक सप्ता में होगा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देशानुसार एवं साइंस फार सोसायटी पटना के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एवं पांच उप विषय खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण, जैव विविधता का संवर्धन एवं जैव संसाधनों का सतत उपयोग, खर पतवार का अध्ययन एवं उनका वैकल्पिक उपयोग, मिट्टी का संरक्षण एवं प्रबंधन तथा मौसम, जलवायु एवं कृषि है। कार्यक्रम में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ,डीपीओ एसएसए शुभम कुशोधन सहित कई अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...