खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के खेल कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय सुब्रातो मुखर्जी कप फुटबॉल बालक व बालिका खेल प्रतियोगिता आगामी 28 जुलाई को जेएनकेटी स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूलों में अध्यनरत छात्र व छात्राओं की फुटबॉल टीम की निबंधन अब आगामी 27 जुलाई तक करा सकते हैं। इधर शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ने बताया कि अंडर 17 बालक व अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग के लिए निबंधन कराया जा रहा है। बताया कि निबंधन की तिथि पहले 15 जुलाई तक थी। जिसे अब बढ़ाकर आगामी 25 जुलाई तक किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...