दुमका, नवम्बर 7 -- दुमका। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय प्रदर्शनी कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दुमका जिले के सभी प्रखंड के विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लिए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। छात्रों ने कबाड़ से जुगाड़ बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्वलित कर प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी एवं सभी संकाय सदस्यों ने सम्मिलित रूप से किया। मंच संचालन,स्वागत भाषण डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...