बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में छठी सें बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बड़ा मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग द्वारा जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता करायी जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित गणित-विज्ञान के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। संकुल स्तर से दो प्रोजेक्ट प्रखंड के लिए तो प्रखंड स्तर से भी दो जिला स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। राज्य परियोजना निदेशक ने 7 दिसंबर से पहले जिलास्तरीय प्रतियोगिता कराने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...