सुपौल, अप्रैल 25 -- सुपौल, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजन कार्यालय की ओर से गुरुवार को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। रोजगार मेला का उदघाटन उप निदेशक निशांत कुमार सन्हिा, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, श्रम अधीक्षक सुशील कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक डॉ. शैलेश कुमार ने किया। उप निदेशक निशांत कुमार सन्हिा ने बताया कि बिहार सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है, जिसका उदाहरण आज संचालित किए जा रहे नियोजन सह रोजगार मेला के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में ज्यादा से ज्यादा इच्छुक अभ्यर्थियों को चयनित कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया...