बोकारो, सितम्बर 20 -- निदेशक,खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार जिले में दो दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। दोदिवसीय प्रतियोगिता गुरूवार को सर्वोदय प्लस 2 उच्च विद्यालय पिण्ड्राजोरा चास व शुक्रवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चंदनकियारी में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें दूसरे दिन चंदनकियारी में तीरंदाजी व एथलेटिक खिलाडि़यों का चयन प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में किया गया। इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने बताया इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विभाग द्वारा संचालित आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र, सेंटर ऑफ एक्सेलेंस व जेएसएसपीएस के लिए योग्य व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का च...