बिहारशरीफ, जून 21 -- जिलेभर के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर के आईएमए हॉल में शनिवार को जिलास्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना दम दिखाया। इसका उद्घाटन पूर्व एचएम भोला पासवान, ताईक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सचिव कार्तिक कुमार, राकेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे मानसिक व शारिरिक विकास होता है। सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है। अब बच्चे खेलों में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। प्रतियोगिता में फाउंडेशन ताईक्वांडो क्लब विजेता तो यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रहा। इन्होंने मारी बाजी : स्वर्ण-सारांश देव, स्पर्श,...