आगरा, अगस्त 18 -- डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 23-24 अगस्त को होगी। एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल नेहरू एन्क्लेव, शमसाबाद रोड पर होने वाली प्रतियोगिता सबजूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी 20 अगस्त तक सचिव देवेंद्र सिंह से संपर्क करें। 20 अगस्त के बाद एंट्री नहीं ली जाएगी। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में आगरा का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...