देवरिया, अप्रैल 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। 31वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के दूसरे दिन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में 39 वर्गों में खेल का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजयी खिलाड़ियों को सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियन नेशनल पब्लिक स्कूल रहा। दूसरे स्थान पर आरएनएच एकेडमी रही। चैंपियनशिप के कैडेट बालिका वर्ग के 31 किग्रा भार वर्ग में सिद्वी प्रजापति, किग्रा भार वर्ग में सौम्या सिंह, 35 किग्रा भार वर्ग में आयुषी यादव किग्रा भार वर्ग में सृष्टि प्रजापति, 39 किग्रा भार वर्ग में ऋद्धि दीक्षित, 41 किग्रा भार वर्ग में अदिति सिंह, 43 किग्रा भार वर्ग में सरिता द्विवेदी, 45 किग्रा भार वर्ग में सृष्टि सिंह, 47 किग्रा भार वर्ग में पूर्णिमा मौर्या, 5...