देहरादून, नवम्बर 8 -- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में शनिवार से तीन दिवसीय जिलास्तरीय फेंसिंग प्रतियोगिता के पहले ही दिन एसबीपीएस के तलवारबाजों ने पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रांज मेडल हासिल किए। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल विवेक गुप्ता(रिटायर्ड) एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल एसएस शाही (रिटायर्ड) ने किया। अंडर-12 फॉयल ब्यायज में आदित्य पुंडीर ने गोल्ड, मंथन ने सिल्वर मेडल, अंडर 14 सबरे ब्यॉयज में आयुष्मान भट्ट ने गोल्ड, आर्यस गौड़ ने ब्रांच मेडल हासिल किया। अंडर 14 सबरे गर्ल्स में वैष्णवी ने गोल्ड, दिव्यांशी ने सिल्वर मेडल हासिल किया। अंडर-17 ब्यॉयज एपी में रुद्राक्ष ने गोल्ड, अंडर-19 फॉयल गर्ल्स में साइना ने गोल्ड हासिल किया। स्कूल प्रधानाचार्य पं...