मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। डीबीसी चेस एकेडमी के तत्वावधान में प्रथम जिलास्तरीय डीबीसी ओपन चेस चैंपियनशिप रविवार को दीवान रोड स्थित एक विवाह भवन में संपन्न हो गई। ओपन कैटेगरी में अभिषेक सोनू प्रथम, युवान रमन दूसरे व वैभव कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। बालक अंडर-15 कैटेगरी में आदर्श राज पहले, पार्थ दूसरे व संगम सेतु तीसरे स्थान पर रहे। बालक अंडर-13 कैटेगरी में वान्या श्रीवास्तव चैम्पियन बने। हार्दिक प्रकाश दूसरे व अंकित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। बालक अंडर-11 कैटेगरी में समायरा पहले, आरोम्या रंजन दूसरे व उत्कर्ष कर्ण तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालक अंडर-7 कैटेगरी में शिवेन, भानु रंजन व प्रज्वल प्रखर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि डॉ. राजीव कुमार, राजीव कुमार सिन्हा, आशीष चौधरी, स्नेहा कुमारी व उभय रंजन ...